सर्च ऑपरेशन में दो नक्सली ढेर, घायल कोबरा जवान को एयरलिफ्ट कर ले जाया गया


बोकारो के गोमिया के जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह भाकपा माओवादियों और पुलिस की हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया। फिलहाल एक नक्सली की पहचान 25 लाख का इनामी हार्डकोर कुंवर मांझी के रूप में हुई है।

वहीं दूसरी ओर यह भी सूचना मिल रही कि मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे एयरलिफ्ट के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि उस क्षेत्र नक्सली डेरा डाले हुए हैं। उसके बाद सुबह होते ही पुलिस की ओर से सर्च अभियान शुरू हो गया।

और नया पुराने