गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर डीसी अजय नाथ झा एवं एसपी हरविंदर सिंह ने सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य समारोह स्थल पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। डीसी व एसपी ने आयोजन स्थल पर पंडाल निर्माण, मंच व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैठने की सुविधा, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, रंगाई-पुताई, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग, प्रवेश-निकास मार्ग, शौचालय आदि व्यवस्थाओं के संदर्भ में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया। कहा कि जो भी मरम्मत व निर्माण कार्य किए जाने हैं, उसे पूरा करें।
गरिमा और सुरक्षा के साथ हो स्वतंत्रता दिवस समारोह
डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गरिमा और सुरक्षा के साथ आयोजित हों, इसके लिए सभी विभागीय समन्वय आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से मार्च-पास्ट, राष्ट्र गान एवं आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं भव्य बनाने पर जोर दिया। वहीं, एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-नियंत्रण, ट्रैफिक प्लान, पुलिस बल की तैनाती, इमरजेंसी रिस्पांस की तैयारी सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारियों – मेजर को निर्देश दिया।
जिले के वरीय अधिकारी रहे शामिल
निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा पियूष, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अमृत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत पुलिस - प्रशासन के अन्य उपस्थित थे।