खनन विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, 4000 घनफीट अवैध बालू जब्त

 


उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा के निर्देश पर जिले में अवैध खनन एवं बालू भंडारण के विरुद्ध चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान के तहत बुधवार  को चास मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मोदीडीह-कुम्हरी के समीप खनन विभाग द्वारा विशेष छापामारी की गई। छापामारी के दौरान उक्त स्थल पर खनन टीम को लगभग 4000 घनफीट अवैध बालू का भंडारण पाया गया। जिसे विधिवत जब्त किया गया। यह भंडारण किसी भी वैध खनन अनुज्ञप्ति के बिना किया जा रहा था।


थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

इस अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध चास मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं बालू के अवैध भंडारण पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। इस अभियान में खनन निरीक्षक सीताराम टुडू, पु.अ.नि. कुंदन कुमार, चास मुफ्फसिल थाना पुलिस बल सक्रिय रूप से उपस्थित थे।

और नया पुराने