जिले के तेनुघाट स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य छात्र इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025 है। शनिवार को विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति ज.न.वि. तेनुघाट अध्यक्ष सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने जरूरतमंद व अहर्तापूर्ण करने वाले जिले के छात्रों को तय तिथि तक आवेदन करने का अपील किया है।
10वीं उतीर्ण विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने जानकारी दी कि *नामांकन परीक्षा में वही छात्र शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने वर्ष 2024-25 में आयोजित 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण किए हों। साथ ही, अभ्यर्थी बोकारो जिला का निवासी होना चाहिए। कॉमर्स संकाय में 10 सीटें, साइंस संकाय में 15 सीटें हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन होगी। इच्छुक छात्र आवेदन पत्र विद्यालय परिसर से या विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस को विद्यालय में जमा किए जा सकते हैं।
नवोदय में है उत्कृष्ट वातावरण
नवोदय विद्यालय अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण, आवासीय सुविधा, खेल-कूद, कंप्यूटर शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। बोकारो जिले के छात्र इस अवसर का लाभ लेकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए प्रधानाचार्य, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, तेनुघाट, मो. न. – 9162577550 व नामांकन प्रभारी, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, तेनुघाट, मो. न. – 9934076492 पर संपर्क कर सकते हैं।

