सावन की पहली सोमवारी पर देवघर बाबा धाम से लेकर देशभर के हर छोटे-बड़े शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह होते ही शिव मंदिरों की घण्टियां बजनी शुरू हो गई "हर-हर महादेव" के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।
भक्तों ने बेलपत्र, दूध, गंगाजल, फूल और कई तरह के प्रसाद भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया। श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही मंदिरों के बाहर लग गया था, जिसमें महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की बड़ी संख्या देखी गई।
बोकारो के सेक्टर-3 स्थित प्राचीन शिव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि सावन महीने की सोमवारी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और विधिपूर्वक भगवान शिव की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा, “सावन की सोमवारी श्रद्धा और भक्ति का पर्व है, जो न केवल आत्मिक शांति देता है, बल्कि जीवन में शुभता और संतुलन भी लाता है।”
Tags
धर्म