अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में बोकारो के तीन रक्तदान संगठन हुए सम्मानित

बोकारो में रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत तीन संगठनों को धनबाद में आयोजित संघर्ष ज्योति अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे भारत के 18 राज्य सहित नेपाल, भूटान से रक्तदाता पहुंचे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओड़िसा के पूर्व राज्यपाल  रघुवर दास के हाथो संस्थाओं को सम्मानित किया गया। बोकारो की संस्था बोकारो रक्तवीर परिवार, बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, ब्लड शेयर एन यु को सम्मानित किया गया। तीनों संस्थाओं के संजय शर्मा, मनोज कुमार, अनुपम सौरभ, बिनय कुमार, विजय कुमार एवम प्रवीण सिंह ने सम्मान ग्रहण किया।

और नया पुराने