जिला प्रशासन एवं बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) की संयुक्त पहल कौशल विद्या मंदिर के अंतर्गत विस्थापित गाँवों के वैध पंजीकृत प्रमाणपत्र धारक युवाओं के लिए एक दिवसीय परामर्श एवं आवेदन शिविर का आयोजन 11 अगस्त (सोमवार) को अपराह्न 3:00 बजे से टाउन हॉल, बोकारो में किया जाएगा।इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न निःशुल्क प्रशिक्षण और कोचिंग कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें रोजगार, स्वरोजगार एवं सरकारी व प्राइवेट नौकरियों के लिए तैयार करना है। चयन संस्थान द्वारा परामर्श, दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कार्यक्रम इस प्रकार से निर्धारित है
सरकारी, पीएसयू , निजी क्षेत्र की नौकरियों हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था होगी। रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण (प्लेसमेंट सहायता सहित)। स्वरोजगार के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम।
इसके लिए निर्धारित पात्रता
केवल वे युवा जिनके पास वैध विस्थापित पंजीकरण प्रमाणपत्र है। शिविर में वैध विस्थापित पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10वीं / 12वीं / स्नातक), जाति प्रमाणपत्र, पासपोर्ट आकार के नवीनतम फोटो चाहिए। सीटें सीमित हैं, अतः अभ्यर्थियों का चयन संस्थान द्वारा आवश्यक परामर्श, दस्तावेजों के सत्यापन और प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं बीएसएल ने पात्र युवाओं से इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाने का अपील किया है।
Tags
झारखण्ड