पिछले 23 जून को बोकारो के चास थाना क्षेत्र के बाई पास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी लूट कांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है।
इसकी जानकारी देते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि कांड के अनुसंधान के क्रम में गठित एसआईटी टीम की ओर से 30 जुलाई को पटना के बजरंगपुरी स्थित ए टू जेड किराना स्टोर पटना के बेउर निवासी करण कुमार उर्फ देवा, आलमगंज निवासी अभिषेक कुमार उर्फ भोलू, वैशाली के सौरभ कुमार, पटना के सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया।
इनकी निशानदेही पर बरामद हुए जेवरात व हथियार
इन आरोपियों की निशानदेही पर सोने के कान के टॉप्स 4 पीस, गले का चैन 1 पीस, अंगूठी 2 पीस, हाथ की बाली 1 पीस बरामद किया गया। वहीं दो देशी पिस्टल, 3 मैगजीन, 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। छापामारी दल में चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, एएसआई प्रकाश यादव, रंजीत प्रसाद यादव, धीरज कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार, सितांबर मंडल, रविशंकर कुमार, अफरोज अंसारी शामिल थे। अब तक इस लूट कांड के 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Tags
क्राइम