ओवल में रोमांचक जीत! टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया, सीरीज 2-2 से ड्रॉ


लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए भारत-इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की एंडरसन-तेन्दुलकर ट्रॉफी 2025 का भी समापन हो गया। ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है। सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था।


गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे।सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला।सिराज ने सबसे पहले जेमी स्मिथ को आउट किया। इसके बाद सिराज ने ओवर्टन का शिकार किया और भारत का दबदबा बनाया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोस टंग को पवेलियन भेजा। इसके बाद एक हाथ से बल्लेबाजी के लिए क्रिस वोक्स मैदान पर पहुंचे। दूसरे छोर से एटिंक्सन ने मोर्चा संभाला,लेकिन सिराज ने उन्हें भी आउट कर दिया। आखिरकार भारत ने ये मैच 6 रन से जीत लिया।


374 रनों का लक्ष्य पूरा नहीं कर सकी इंग्लैंड की टीम

मुकाबले में भारत ने इंग्लिश टीम को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने जहां अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड की पहली इनिंग्स 247 रन पर सिमटी। यानी मेजबान इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रनों की मामूली बढ़त मिली। इसके बााद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन स्कोर किए।

और नया पुराने