बीएसएल विस्तारीकरण को लेकर राज्यपाल से मिले कुमार अमित


बोकारो स्टील प्लांट के स्थगित विस्तारीकरण योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने को लेकर झारखण्ड सरकार से गम्भीर पहल करने और राज्य के पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा के तहत स्वास्थ्य बीमा एवं पेंशन योजना का लाभ देने को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कुमार अमित राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कुमार अमित ने राज्यपाल को स्थगित बीएसएल विस्तारीकरण परियोजना के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए इसे राज्य के विकास और युवाओं को रोज़गार के लिए काफी अहम बताते हुए इसको धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार की ओर से गम्भीर पहल करने की माँग की। इसके लिए उन्होंने राज्यपाल से राज्य में औद्योगिकरण के उपरांत बड़ी संख्या में विस्थापित हुए लोगों की समस्याओं के पूर्णतः निराकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा सुदृढ़ विस्थापन पुनर्वास नीति और आयोग बनाते हुए बोकारो सहित राज्य के सभी ज़िलों के क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त कर झारखण्ड में उपयुक्त औद्योगिक वातावरण बनाने की माँग की। 

पत्रकारों को मिले स्वास्थ्य बीमा व पेंशन 

राज्य के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा और पेंशन का लाभ देने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा बनायी गई जटिल नियमावली के कारण वर्तमान में किसी भी पत्रकार को इसका लाभ नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस विषय से भी कुमार अमित ने राज्यपाल को पत्र देकर अवगत कराया। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा बनाई गई झारखण्ड पत्रकार सम्मान नियमावली को सरल कर सामाजिक सुरक्षा के तहत राज्य के सभी पत्रकारों को पड़ोसी राज्यों की तरह स्वास्थ्य बीमा और पेंशन उपलब्ध कराने की माँग की। भाजपा नेता ने इससे राज्य में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के और सशक्त होने की बात कही। राज्यपाल संतोष गंगवार ने कुमार अमित को इन विषयों पर गम्भीरता से गम्भीर पहल करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर कमल राज, सुजीत झा, तुषार, देशबंधु मिश्रा और अमृत राज भी मौजूद थे।

और नया पुराने