200 करोड़ के फर्जी जीएसटी बिल बनाकर आईटीआर से 25 करोड़ लेने वाला प्रदीप गिरफ्तार


दो फर्जी कंपनी बनाकर 200 करोड़ से अधिक का फर्जी जीएसटी बिल बनाने वाले प्रदीप कलबलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि उनके दो सहयोगियों फैसल और अवनीत को भी पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 200 करोड़ से अधिक के फर्जी जीएसटी बिल बनाकर प्रदीप और उनके भतीजे ने गलत आईटीआर दाखिल कर लगभग 25 करोड़ रुपए प्राप्त किया है.  14 अक्टूबर की सुबह से ही आरोपी प्रदीप के चास स्थित घर पर कागजातों की जांच की जा रही थी. उनका घर चास के मानसरोवर ब्लॉक डी में है. सात वाहनों से अधिकारी यहां पहुंचे थे. उनके साथ चास पुलिस सहित सीआरपीएफ जवान भी शामिल थे. गिरफ्तार प्रदीप लोहा व्यवसायी हैं. 


और नया पुराने