समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 64 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं/शिकायतों पर सुनवाई किया। साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि भूमि विवाद, अवैध कब्जा या स्वामित्व को लेकर मामला है, उन सभी प्रकरणों को वाद खोलकर न्यायालय में सुनवाई के लिए प्रस्तुत किया जाए, ताकि पारदर्शी और विधिसम्मत निर्णय सुनिश्चित हो सके।
जमीन से संबन्धित मामलों की जल्द करें निष्पादन
उन्होंने कहा कि भूमि से जुड़े मामले संवेदनशील होते हैं, इसलिए प्रत्येक आवेदन का निष्पादन विधिक प्रक्रिया के तहत किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि पर कब्जा, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व संबंधित विवाद, अनुमंडल कार्यालय चास/बेरमो, अंचल कार्यालय चास/नावाडीह, बीएसएल, जिला समाज कल्याण विभाग, वन प्रमंडल, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार,अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियुष, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल चौबे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। जनता दरबार का आयोजन सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा किया गया। स्थानीय स्तर पर निष्पादित होने वाले मामलों का निष्पादन मौके पर किया गया।
Tags
झारखण्ड