प्लांट में काम के दौरान कटे मजदूर के हाथ


गुरुवार की सुबह बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-4 में काम के दौरान ठेका मजदूर 45 वर्षीय देवाशीष राय की एक हाथ की कलाई कट गई. जबकि दूसरे हाथ की तीन अंगुलियां कट गई.  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह लगभग 5 बजे की है. घटना के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उन्हें बीजीएच पहुंचाया। राय को बेहतर ईलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया है. ठेका कर्मी राय एचएन रिफैक्ट्री वर्क्स में काम करते हैं. 

और नया पुराने