छठ पर्व की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने बेरमो के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण


बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के हिन्दुस्तान पुल छठ घाट एवं करगली फिल्टर छठ घाट का बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि छठ पर्व नेम-निष्ठा, स्वच्छता और पवित्रता का प्रतीक है, तथा प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को इस पर्व के दौरान सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) एवं बीडीओ/सीओ को निर्देश दिया कि दोनों प्रमुख घाटों पर स्थायी छठ घाट निर्माण को लेकर  प्रस्ताव तैयार कर जिला को भेजें। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष छठ पर्व से पूर्व घाट का स्थायी निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए, जिससे व्रतियों और श्रद्धालुओं को दीर्घकालीन सुविधा प्राप्त हो।

साफ-सफाई, सुरक्षा और सजावट पर दिया विशेष बल

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि छठ पर्व से पूर्व घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं सजावट की पूरी तैयारी की जाए। उन्होंने कहा कि वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति, पुल व घाट क्षेत्र की रोशनी और सजावट तथा सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि छठ पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि लोक आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आपकी भक्ति एवं श्रद्धा में हमारी आस्था है। प्रशासन पूर्ण निष्ठा के साथ यह सुनिश्चित करेगा कि श्रद्धालु स्वच्छ, सुरक्षित और पवित्र वातावरण में व्रत एवं पूजा-अर्चना संपन्न कर सकें। उपायुक्त ने स्थानीय पब्लिक सेक्टर यूनिट एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, पूजा समितियों से अपील की कि वे छठ पर्व की तैयारी में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता के संयुक्त प्रयास से ही छठ पर्व को भव्य, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप दिया जा सकता है।



और नया पुराने