सेल टासरा प्रोजेक्ट में पूर्व से कार्यरत 8 ठेका मजदूरों को बिना किसी कारण कार्य से हटाए जाने तथा उनके स्थान पर नए मजदूरों को नियुक्त किए जाने के विरोध में आज धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो टासरा स्थित सेल प्रबंधन कार्यालय पहुंचे। मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने सेल प्रबंधन को फटकार लगाई और कहा कि इतने वर्षों से सेवा दे रहे मजदूरों को अभी तक पीएफ, ग्रेचुइटी, लीव एन्कैशमेंट, ईएसआई मेडिकल सुविधा एवं बॉडी इंश्योरेंश जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं, जो नियमों के विरुद्ध है।
तत्काल प्रभाव से 8 मजदूरों को बहाल की जाए
सांसद ने प्रबंधन से कड़े शब्दों में पूछा कि जब इन मजदूरों को आवश्यक श्रम-संबंधी सुविधाएं नहीं दी गईं, तब उनसे कार्य क्यों लिया गया? उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी 8 मजदूरों को उनके कार्यस्थल पर बहाल करने तथा संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सेल टासरा प्रबंधन ने सांसद को आश्वस्त किया कि मजदूरों की सभी समस्याओं का अविलंब निराकरण किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई तुरंत सुनिश्चित की जाएगी।
Tags
झारखण्ड
