शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने बोकारो एयरपोर्ट परिसर में चल रहे साफ–सफाई एवं झाड़ी कटाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि एवं बीएसएल अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि तय समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूरे किए जाएं, ताकि एयरपोर्ट परिसर का वातावरण स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित रह सके। उन्होंने अधिकारियों को टीम बनाकर कार्य की गति बढ़ाने तथा नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र में साफ-सफाई की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
Tags
झारखण्ड
