कृषि, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन एवं गव्य विकास विभागों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वप्रथम कृषक पाठशाला की जानकारी ली गई, जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी शाहीद ने बताया कि जिले के दो प्रखंडों में कृषक पाठशाला बन कर तैयार है, जिसमें जिसमें नावाडीह प्रखंड में 12.5 एकड़ एवं जरीडीह प्रखंड में 25 एकड़ भूमि में बना है। उक्त पाठशाला में कृषक मित्रों का प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही किसानों को मौसमी फसलों की बोआई से लेकर कटाई तक की भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त पाठशाला की भूमि में खेती, बने तालाब में मछली पालन, सब्जी उत्पादन भी की जा रही है। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी शाहीद, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
धान कटनी उत्सव के लिए रूप में सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुति सुनिश्चित करें
उपायुक्त अजय नाथ झा ने धान कटनी उत्सव व्यापक रूप से मनाने का निर्देश दिया। इसमें सांस्कृतिक दलों एवं नुक्कड़ नाटक की टीम की सेवाएं लेने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में किसानों का अहम योगदान है। ऐसे में उनके साथ किसी भी स्तर से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य मिले संबंधित अधिकारी से सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक पैक्सों के नियंत्रि पदाधिकारी होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि कार्य से संबंधित सभी विभाग आपस में समन्वय के साथ कार्य करें ताकि बेहतर परिणाम दिया जा सके।
जरीडीह क्षेत्र में एफपीओ का निबंधन 10 दिनों के अंदर करे पूरा
उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में एफपीओ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (Farmer Producer Organization) का निबंधन 10 दिनों के अंदर पूरा करने को कहा। एफपीओ यह एक प्रकार की सहकारी संस्था है जो किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त करने और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करती है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर कृषक पाठशाला को साफ सुथरा एवं सुसज्जित करने का निर्देश। साथ ही कहा कि कृषि विभाग की बैठक हर 15 दिनों में की जाएगी इसकी तैयारी अभी वर्तमान से ही कर ले। उन्होंने कृषि पदाधिकारी को कहा कि किसानों का गुरु गोष्ठी का कार्य एवं चौपाल का कार्य कृषक पाठशाला में ही करने को कहा। इसके लिए उन्होंने उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार को निर्देश दिया कि दोनों प्रखंडों के कृषक पाठशाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
कृषि से संबंधित एक्टिविटी का केंद्र कृषक पाठशाला में होना चाहिए
उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि जिले में कृषक पाठशाला आधुनिक होनी चाहिए जिसमें खेती योग्य भूमि व्यवस्थित होना चाहिए। फसल में किसी तरह का घास नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर का कृषि से संबंधित एक्टिविटी का केंद्र कृषक पाठशाला में होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पेटरवार प्रखंड के आमाडीह ग्राम में कोल्ड स्टोर बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी को उक्त क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा। ताकि कोल्ड स्टोर का कार्ड जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने हेल्थ कार्ड का कार्य धीमी गति से होने पर कृषि पदाधिकारी से पूछा गया। इस पर कृषि पदाधिकारी ने कहा की इक्विपमेंट कम रहने के कारण काम धीमा चल रहा है जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
किसानों तक बीज वितरण सुनिश्चित हो एवं मार्केटिंग स्ट्रेटजी भी करें तैयार
उपायुक्त अजय नाथ झा ने रवि फसल के बीज वितरण के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ससमय किसानों तक वितरण सुनिश्चित हो ताकि समय रहते किसान उक्त बीज की बुआई कर सके। वहीं, मत्स्य पालन क्षेत्र की गतिविधियों के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को कहा की मत्स्य उत्पादन जिला के सभी तालाबों में सुनिश्चित करें तथा इसके बाजार क्षमता के अनुरूप मार्केटिंग स्ट्रेटजी भी तैयार करें।
