19 नवंबर को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर गरगा पुल के समीप स्थित प्रतिमा स्थल से पद यात्रा शुरू होगी। जो पत्थरकट्टा चौक तक जाएगी। इस पद यात्रा में कई स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे। यह बातें सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के माय भारत की ओर विकसित भारत पदयात्रा पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है. इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।
युवाओं की भूमिका पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
इस कार्यक्रम में खासकर युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देश भक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है. सरदार पटेल ने जिस तरह से बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पद यात्रा आगे बढ़ाएगी। जिले में पहली पद यात्रा 19 नवंबर को होगी। जबकि दुरी पद यात्रा 21 नवंबर को सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस नावाडीह के समीप फुलबॉल ग्राउंड से शुरू होकर भेंडरा मोड़ होते हुए नावाडीह स्टेडियम तक जाएगी। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, सांसद प्रतिनिधि मंटू राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, माय भारत के जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार आदि मौजूद थे.
Tags
झारखण्ड
