सेक्टर तीन सी में हुई 15 लाख रुपए मूल्य के सामानों की चोरी


बीएससिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन सी आवास संख्या 172 से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी हुई है. यह घटना मंगलवार रात की है. घटना के समय घर की मालकिन रीना श्रीवास्तव अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जैनामोड़ गई थी. रात करीब दो बजे उनके पुत्र शुभम श्रीवास्तव घर लौटे तो घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ पाया।  वहीं घर के सभी सामान बिखरे हुए थे. 

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस 


उन्होंने तुरंत बीएससिटी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि गहने, लैपटॉप और अन्य कीमती सामानों की चोरी हुई है. जिसका अनुमानित मूल्य 15 लाख रुपए बताया जा रहा है.  पुलिस फिंगर प्रिंट सहित कुछ नमूने उठाकर ले गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. 

और नया पुराने