सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को सूबे के मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार योगेंद्र प्रसाद ने 77 वें. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन किया और तीरंगे को सलामी दी। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न प्लाटूनों के परेड का निरीक्षण किया। पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने 77 वे. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जिलेवासियों, राज्य एवं देशवासियों को दी। कहा कि आज ही के दिन सन् 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था एवं भारत ने एक गणतांत्रिक राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित किया।
मुख्यमंत्री के निर्देशन में झारखंड विकास की प्रगति पर है अग्रसर
उक्त अवसर पर हम उन सभी देश एवं झारखंड के वीर सपूतों को नमन करते हैं, जिनके अथक प्रयास से भारत आज एक सशक्त गणतंत्र राष्ट्र के रूप में विश्व में जाना जा रहा है एवं विकास के पथ पर अग्रसर हैं। आज जहां हमारा देश विकास की उचाँईयों को छू रहा है. वहीं झारखण्ड प्रदेश प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए देश के मानचित्र पर भी सुशोभित हो रहा है। सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं ने जहाँ राज्य एवं जिले की तस्वीर बदली है, वहीं आम जनमानस के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशन में राज्य सरकार की उपलब्धियां विकास की नई उचाईंयों को छू रहा है एवं झारखंड विकास का नया आयाम स्थापित कर रहा है।
11 प्लाटूनों ने परेड में लिया हिस्सा
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर परेड में कुल 11 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। जिसमें सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स (जैप - 4), जिला बल पुरुष, जिला बल महिला, गृह रक्षक बल, चौकीदार पुरूष, चौकीदार महिला, नेशनल कैडेट कॉर्प्स डिस्ट्रिक (बालक) रामरूद्रा सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, नेशनल कैडेट कॉर्प्स डिस्ट्रिक (बालिका) रामरूद्रा सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास एवं दी पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल का प्लाटून शामिल हुआ। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास - चंदनकियारी की छात्राओं द्वारा बैंड डिस्पले किया गया। मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटूनों क्रमशः चौकीदार पुरूष, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास एवं जिला बल महिला की अगुवाई कर रहे प्लाटून कमांडर को मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद, पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र आनंद प्रकाश, डीआइजी सीआरपीएफ, उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक मनोज हरविंदर सिंह आदि द्वारा शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों (चास नगर निगम चास, कृषि विभाग, गव्य -पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभा, मत्स्य विभाग, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी, परिवहन विभाग, अग्निशमन सेवा, भूमि संरक्षण सर्वेक्षण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, जिला पर्यटन कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड शिक्षा परियोजना, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, जिला गंगा समिति, जिला समाज कल्याण विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आदि) ने क्रम वार अपने – अपने विभाग में संचालित योजनाओं/उपलब्धियों की झांकी निकाली। झांकियों में प्रथम स्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला गंगा समिति, परिवहन विभाग ने, द्वितीय स्थान शिक्षा, आपूर्ति, मत्स्य विभाग एवं तृतीय स्थान समाज कल्याण विभाग एवं जेएसएलपीएस ने अर्जित किया। संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को माननीय मंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
खिलाड़ियों व बहादुर बच्चों को किया गया सम्मानित
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर माननीय मंत्री, उपायुक्त आदि ने बेहतर कार्य करन वाले सेविका - सहायिका, खिलाड़ियों, चिकित्सक, आशा दीदी, बहादुर बच्चों आदि को प्रशस्ति पत्र – शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व, झारखंड आंदोलन में अपनी महत्ती भूमिका अदा करने वाले 05 झारखंड आंदोलनकारियों को सांकेतिक रूप से प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया। 77 वें. गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गोपनीय कार्यालय - समाहरणालय परिसर एवं रेड क्रास भवन में झंडोत्तोलन किया और तीरंगे को सलामी दी। मौके पर सभी वरीय अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।
एसपी ने किया झंडोतोलन
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने झंडोत्तोलन किया। उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने अपने आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन किया। अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने अपने कार्यालय परिसर में, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा ने अपने गोपनीय कार्यालय परिसर - अनुमंडल कार्यालय चास - बाजार समिति चास, एनडीसी प्रभाष दत्ता ने बोकारो परिसदन परिसर एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने सूचना भवन कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया। वहीं, बेरमो चिल्ड्रेन पार्क में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मकेश मछुआ ने झंडोत्तोलन किया। इसी तरह सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में बीडीओ, सीओ ने झंडोत्तोलन किया।
मौके पर इन पदाधिकारियों की रही उपस्थिति
मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र आनंद प्रकाश, डीआइजी सीआरपीएफ, उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, डीआरडीए निदेशक मनेका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मारूति मिंज, जिला सहकारिता पदाधिकारी ऋतुराज, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक सुचिता किरण भगत, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डीपीएम जेएसएलपीएस अनिल डुंगडुंग, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,सभी पुलिस उपाधीक्षक, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पार्टियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि,शहरवासी आदि उपस्थित थे।



.png)