27 जनवरी से शुरू होगा 24वां स्वदेशी मेला, मजदूर मैदान में हुआ भूमि पूजन


27 जनवरी से 24वां स्वदेशी मेला के आयोजन को लेकर मजदूर मैदान सेक्टर 4 में भूमि पूजन किया गया. पूजा की प्रक्रिया विधिवत  दिलीप कुमार वर्मा प्रांतीय मेला प्रमुख के द्वारा संपन्न की गई. आगामी मेला जो स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा होने वाली बोकारो में यह 24 वां मेला है. बोकारो के जनमानस के अनुरोध पर स्वदेशी जागरण मंच हर साल इस प्रकार का आयोजन करता है.  स्वदेशी मेला में इस बार भदोही के कारपेट खादी ग्राम उद्योग झारखंड लघु उद्योग से जुड़े वास्तु ,अचार की दुकान गर्म कपड़े लखनऊ चिकन के कपड़े कटलरी चिनी मिट्टी के सामान क्रॉकरी, लखनऊ के प्रसिद्ध पॉटरी सहारनपुर के फर्नीचर तथा बोकारो स्टील प्लांट, ओएनजीसी के साथ इस बार देश के दूर राज्यों की स्टॉल अपने-अपने क्षेत्र के उत्पाद लेकर इस मेले में अपनी बुकिंग करा चुके है. 

मेला में बन रहा है स्टॉल 

मेले में स्टॉल निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा हैं. भूमि पूजन में  क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रांतीय संपर्क प्रमुख अजय चौधरी, जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा, नवीन सिन्हा,जयशंकर प्रसाद, विवेकानंद झा,मनीष श्रीवास्तव,सुरेश सिन्हा, सौरभ जायसवाल, ददन प्रसाद, अशोक रंजन, राकेश रंजन, संजय कुमार, सुजीत कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें. 

और नया पुराने