बोकारो पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े छह आरोपियों को धर-दबोचने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि पकड़ाए गए सभी आरोपी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उससे ठगी करके पैसे लेते थे. पकड़ाए गए आरोपी इंटर स्टेट गैंग से जुड़े हुए हैं. ये लोगों को कम समय में पैसे दोगुने करने या किसी को लोन की जरूरत पूरा करने का झांसा देकर ठगी करने का काम किया करते थे. 11 जनवरी की रात 10 बजे वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि तकनीकी शाखा को प्रतिबिंब ऐप से कुछ संदिग्ध मोबाईल नंबर की जानकारी प्राप्त हुई है.
चीरा चास के वैष्णवी कॉम्पलेक्स से कर रहे थे ठगी
जिसका सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई मे सहयोग करने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ। उक्त निर्देश का सन्हा दर्ज करते हुए पुअनि पुष्पराज थाना प्रभारी, चीराचास थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ समय करीब 10.30 बजे सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना से प्रस्थान कर समय करीब 10.45 बजे तकनीकी शाखा से प्राप्त मो० न0-7307161252 का लॉकेशन के आधार पर चीराचास थाना अन्तर्गत स्थित वैष्णवी कॉम्पलेक्स, डी० ब्लॉक, फोर्थ फ्लोर के एक फ्लैट में पहुंचकर विधिवत छापामारी किया, जिसमें 6 व्यक्ति मोबाईल से बातचीत कर ठगी करने का काम कर रहे थे, जिन्हें विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
मोबाइल व कई पासबुक आदि बरामद हुए
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में जमशेदपुर के मानगो निवासी मिथलेश कुमार झा, रोहित आर्यन, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता जगदीश प्रसाद, पत्ता-चांदनी चौक, थानाजिला- शेखपुरा, (बिहार),गुड्डु कुमार, उम्र करीब 37 वर्ष, पिता श्री जय नारायण प्रसाद, पता-नई सराय, बिहार शरीफ थाना बिहार शरीफ, जिला- नालंदा (बिहार), प्रिंस कुमार, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता विनोद कुमार सिंह, पता-ग्राम व पो०-निमी, थाना-शेखोपुरसराय, जिला-शेखपुरा (बिहार), विकाश रविदास, उम्र करीब 31 वर्ष, पिता सारो रविदास,पता-रघुनाथपुर, भिलकी, थाना-सितामढ़ी, जिला- नवादा (बिहार), टिंकु कुमार, उम्र 24 वर्ष पिता भिनक रविदास, पता मायाठीह,थाना- रजौली, जिला नवादा (बिहार) के शामिल हैं. एन्ड्रायड की पेड मोबाईल कुल 13 पीस, अभियुक्तों के पास से कुल 20.000/- रुपये (नगद), विभिन्न कम्पनी का सीम 4. अभियुक्तों के पास आधार कार्ड, HDFC बैंक का पासबुक/हिसाब-किताब किया हुआ पांच कॉपी बरामद किया गया.
