जिले में शीघ्र ही 28 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को बनाने के लिए निकलेगा टेंडर, डीसी ने दिए निर्देश


बोकारो जिले में 15वें वित्त आयोग एवं एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के अंतर्गत स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में -उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ  झा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिविल सर्जन डा. अभय भूषण प्रसाद ने 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत 45 स्वास्थ्य उपकेंद्र, 04 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएसयू), चास नगर निगम अंतर्गत स्वीकृत 26 आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं नगर परिषद फुसरो अंतर्गत स्वीकृत 06 आयुष्मान आरोग्य मंदिर की प्रगति की जानकारी दी। डीसी ने निर्देश दिया कि 28 स्वास्थ्य उपकेंद्रों हेतु चिन्हित भूमि पर भवन निर्माण के लिए जिला परिषद द्वारा यथाशीघ्र निविदा का प्रकाशन सुनिश्चित किया जाए।

सेक्टर-8 एवं 9 में आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालन को करें पत्राचार

सेक्टर-8 एवं 9 में संचालित किए जाने वाले 02 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए बीएसएल से भवन आवंटन के लिए आवश्यक पत्राचार शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। एनएचएम के तहत स्वीकृत 34 स्वास्थ्य भवनों में से 32 नवनिर्मित भवनों का हस्तांतरण भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जा चुका है। शेष 02 भवनों के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कर हस्तांतरण सुनिश्चित करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया गया।

सदर अस्पताल में पीसीसीएल लैब शीघ्र शुरू करने का निर्देश

उपायुक्त (डीसी) ने जिले के सदर अस्पताल में निर्मित पीसीसीएल लैब को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि मरीजों को उन्नत जांच सुविधा का लाभ मिल सके। मौके पर उप विकास आयुक्त  शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, सहायक नगर आयुक्त, चास नगर निगम एवं कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो नगर परिषद के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

और नया पुराने