एक जनवरी की टक्कर बनी जानलेवा, बलराम सिंह की मौत के बाद थाने में प्रदर्शन


पिछले एक जनवरी को सेक्टर 6 थाना क्षेत्र में  6 डी के समीप इलेक्ट्रिक दुकान संचालक बलराम सिंह को एक स्कूटी सवार युवक ने धक्का मार दिया था. जिसकी वजह से 53 वर्षीय बलराम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना की सुचना मिलने के बाद सेक्टर 6 थाना पुलिस ने उन्हें ईलाज के लिए बीजीएच में भर्ती करवाया था. उसके बाद बेहतर ईलाज के लिए उन्हें रांची स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां सोमवार को उनका देहांत हो गया. स्कूटी सवार सेक्टर 4 जी झोपड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक की बहन डिंपल देवी ने कहा कि स्कूटी सवार को गिरफ्तार किया जाए और सरकारी सहायता अविलंब दिलाई जाए. मृतक की चाची लक्ष्मी देवी ने भी थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है. 

देहांत होने के बाद थाने में जमा होने लगे परिजन 

उसके बाद मृतक के परिजनों ने सेक्टर 6 थाने में जमा होकर स्कूटी सवार की गिरफ्तारी की मांग करने करते हुए हंगामा किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूटी को बरामद कर थाने लाया गया. इस संदर्भ में थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने कहा कि सेक्टर 6 निवासी बलराम सिंह के परिजनों को जो भी सरकारी सहायता का प्रावधान है, उसे दिलवाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

और नया पुराने