जन-जागरूकता अभियानों के लिए बोकारो में नुक्कड़ नाटक दलों का हुआ चयन


सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बोकारो की ओर से जन-जागरूकता कार्यक्रमों के प्रभावी प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक दल के चयन को लेकर शिबू सोरेन स्मृति भवन (टाउन हॉल), बोकारो में ऑडिशन का आयोजन किया गया।आडिशन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों एवं नाट्य दलों ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा सामाजिक विषयों, सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं, जागरूकता संदेशों एवं समसामयिक मुद्दों पर आधारित नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति दी। आडिशन कार्यक्रम में कुल 52 टीमों ने लिया हिस्सा, सबों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया।


नाट्य दलों को जागरूकता कार्यक्रमों में मिलेगा अवसर 

उप विकास आयुक्त शताब्दी मजुमदार, जिला जनसंपर्क पदाधिकार रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी  जगरनाथ लोहरा, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून आदि द्वारा प्रतिभागियों की अभिनय क्षमता, संवाद प्रस्तुति, विषयवस्तु एवं जनसंपर्क के दृष्टिकोण से प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया गया। चयनित नाट्य दलों को भविष्य में विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न जन-जागरूकता अभियानों एवं कार्यक्रमों में सहभागिता का अवसर प्रदान किया जाएगा।  इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कलाकार आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने