उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशानुसार बोकारो स्टील सिटी के एलआईसी मोड़, सेक्टर-5 हटिया चौक सहित शहर के विभिन्न मुख्य चौक-चौराहों पर जिला सड़क सुरक्षा सदस्यों द्वारा सघन रोको-टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहनों को रोककर हेलमेट एवं कागजात की जांच की, जैसे लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन आदि का जांच अभियान चलाया। पुलिस एवं समिति के सदस्यों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों को समझाया गया और उनसे जागरूकता फैलाने की अपील की गई। साथ ही कुछ वाहन चालकों जो हेलमेट नहीं पहने हुए थे को गुलाब का फूल व कुछ चालकों को फूलों का माला पहनाकर जागरूक किया गया तथा बताया गया कि आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे।
गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूरी
उन्होंने बताया कि आप जब भी दो पहिया वाहन लेकर घर से निकलेंगे तो जूता एवं हेलमेट जरूर पहनकर निकलेंगे। जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा जानकारी दी गई कि रोको-टोको अभियान कई दिनों तक लगातार जारी रहेगा, जिसमें पुलिस टीमें अलग-अलग चौक-चौराहों पर वाहन चालकों और पैदल यात्रियों से संवाद करती रहेगी। रोको-टोको अभियान ट्रैफिक नियम पालन को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है, ताकि अनुचित ड्राइविंग और नियम उल्लंघन पर नियंत्रण रखा जा सके।
Tags
झारखण्ड

