नेशनल स्कूल गेम्स जूडो में बोकारो के युवा खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम


स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसजीएफआई की ओर से लुधियाना पंजाब में अंडर-14 जुडो प्रतियोगिता का आयोजन की जा रही है. जिसमें बोकारो के 5 खिलाड़ी झारखंड टीम में शामिल होकर झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों में एमजीएम स्कूल बोकारो के अंशु कुमार 30 kg सत्यम कुमार केसरी 35kg, अमन कुमार 40 kg, स्पर्श राज प्लस 45 kg और पेंटिं  कोस्टल स्कूल की साक्षी गुप्ता 40 kg वेट कैटेगरी में अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करेंगे। खिलाड़ियों के साथ टीम कोच के रूप में रांची के अंशुमन राय एवं बोकारो की पायल सिंह मौजूद रहेगी। वही झारखंड सरकार की ओर से एक टीम मैनेजर खिलाड़ियों के साथ झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

खेलगांव स्टेडियम में खिलाड़ियों को हुआ चयन 

विगत 10 दिनों से सभी खिलाड़ियों का खेल गांव रांची में के गणपत राय स्टेडियम में झारखंड सरकार के द्वारा खिलाड़ियों का कैंप लगाया गया. जिसमें झारखंड के जूडो प्रशिक्षकों के द्वारा दो सेशन में प्रतिदिन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी गई तथा पूरी उम्मीद है कि खिलाड़ी नेशनल स्कूल गेम्स के जूडो प्रतियोगिता में झारखंड का नाम रोशन करेंगे।  झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी त्रिपाठी एवं सचिव परीक्षित तिवारी के साथ-साथ बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष विनय आनंद एवं सभी पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भेंट की.  

और नया पुराने