एक कमरे से तीन शव बरामदगी मामला : मकान मालिक पर हत्या और बंधक बनाने का गंभीर आरोप


31 दिसंबर को सेक्टर 9 ए, स्ट्रीट-5 स्थित आउट हाउस से बरामद पति, पत्नी और पुत्र के शव बरामद होने की घटना में एक नया मोड़ आ गया है. मृतक कुंदन तिवारी के भाई राहुल तिवारी ने हरला थाना में आवेदन देकर मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आवेदन में राहुल ने मकान मालिक परमेश्वर प्रसाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बड़े भाई कुंदन तिवारी, भाभी रेखा देवी और भतीजा 2 वर्षीय श्रेयांश को जान से मार दिया गया है. आवेदन में यह भी जिक्र किया गया है कि राहुल के बड़े भाई कुंदन तिवारी की सास से मकान मालिक ने 5 ग्राम सोने की अंगूठी, 20 ग्राम सोने का हार, 10 ग्राम सोने का झुमका और नकद 12 हजार रुपए भी ले लिया है. 


मकान मालिक 25 दिनों से घर में बना रखा था बंधक 

उन्होंने कहा कि उनसे सादे पेपर भी मकान मालिक ने हस्ताक्षर भी करा लिया था. उसके बाद भी मकान मालिक पिछले 25 दिनों से घर में बंदी बनाकर रख लिया गया था. एफआईआर में मकान मालिक परमेश्वर प्रसाद, उनके दोनों पुत्र आशीष कुमार, रजनी कुमार, मकान मालिक की पत्नी और उनके सहयोगी मुकेश कुमार और उनकी पत्नी को भी नामजद आरोपी बनाया गया है. इस संदर्भ में हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने कहा कि मृतक कुंदन तिवारी के भाई ने लिखित आवेदन देकर कहा है कि पैसे के लेनदेन में मकान मालिक द्वारा उनलोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है.



इस मामले में अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं रेखा देवी के भाई किशोर कुमार ने कहा मकान मालिक ने उनकी बहन और जीजाजी को बंधक बनाकर रखा था और फोन भी जब्त कर लिया गया था. साथ ही उनलोगों के साथ हमेशा मारपीट किया जाता था. 

और नया पुराने