समाहरणालय में शोकसभा: दिवंगत कर्मी शंकर दयाल को दी गई श्रद्धांजलि


बोकारो समाहरणालय स्थित राजस्व शाखा में पदस्थापित आउटसोर्सिंग कर्मी शंकर दयाल के आकस्मिक निधन से जिला प्रशासन में शोक की लहर व्याप्त है। दिवंगत कर्मी के सम्मान में सोमवार को समाहरणालय परिसर में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

ईश्वर से आत्मा की शांति की प्रार्थना 

मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, निदेशक डीपीएलआर मेनका, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, पीओ माणिकचंद प्रजापति आदि कर्मी उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने उनके सेवा योगदान को स्मरण करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

और नया पुराने