बोकारो पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 80 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार


पुलिस ने अवैध लोहा लदे ट्रक को जब्त कर वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक बोकारो को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में अवैध लोहा लोड कर बालीडीह तरफ से रामगढ़ की ओर ले जाया जा रहा है। इस सूचना के सत्यापन के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या-RJ52GB4302 को रोककर सत्यापन किया गया तो सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन में अवैध कच्चा लोहा लदा हुआ है.


80 टन अवैध लोहा ट्रक पर लदा था 

जिसका वजन 80 टन है. उसे जब्त किया गया. साथ ही उस ट्रक के  वाहन का चालक राजस्थान के जयपुर जिले का निवासी बाबुलाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया। छापामारी दल में एसडीपीओ बेरमो वशिष्ठ नारायण सिंह, जरीडीह थाना प्रभारी बिपिन चन्द्र महतो, पु०अ०नि० दशरथ कुमार दास, पु०अ०नि० संजीव कुमार शामिल थे. 



और नया पुराने