बोकारो पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी चोरी, बबलू राम उर्फ भाटिया गिरफ्तार


बोकारो पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने की फ़िराक में घूम रहे आरोपी बबलू राम उर्फ़ भाटिया को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक महोदय हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बोकारो का कुख्यात चोर बबलु राम उर्फ भाटिया बोकारो शहर में किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में शहर मे घूम रहा है।


उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बबलु राम उर्फ भाटिया को बोकारो शहर में कोर्ट के बाहर घूमते हुए पकड़ा गया। पकडाए व्यक्ति द्वारा बोकारो शहर में कई चोरी के काण्ड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया तथा उसके निशानदेही पर चोरी का समान को बरामद किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति बबलू राम कथारा का रहने वाला है 


गिरफ्तार बबलु राम उर्फ भाटिया उम्र 30 वर्ष पित स्व० राजु राम सा० कथारा बाजार सब्जी मंडी डोमपाडा थाना बीटीपीएस का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर एक लेनेवो कंपनी का लैपटॉप, एक लैपटॉप का चार्जर, चांदी का पायल 09 जोडा वजन करीब 1 किलोग्राम, ताला एवं अलमीरा तोडने वाला लोहा का औजार जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास चंद्रपुरा थाना, दुग्दा थाना, बीएससिटी थाना, बीटीपीएस थाना, पिंड्राजोरा थाना में पहले भी आपराधिक इतिहास दर्ज है. छापामारी दल में बीएससिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार आदि शामिल थे. 
और नया पुराने