हेलमेट-सीट बेल्ट अनिवार्य, सड़क सुरक्षा माह के तहत दिलाई गई यातायात नियमों की शपथ


यातायात नियमों के प्रति जन- जागरूकता बढ़ाने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिले में सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन किया जा रहा है, जो आगामी 31 जनवरी तक संचालित होगा। इस अवधि में जिले भर में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ विशेष वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। राज्य परिवहन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में सड़क सुरक्षा परिषद के आदेशानुसार तथा उपायुक्त अजय नाथ झा के मार्गदर्शन में जिला परिवहन कार्यालय, ट्रैफिक पुलिस कार्यालय नया मोड़ एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड मुख्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। 


हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से की जाएगी 

शपथ कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के अनिवार्य प्रयोग, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, नाबालिगों को वाहन न चलाने देने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा सड़क पर संयमित एवं सुरक्षित व्यवहार रखने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्तियों की सहायता करने और उन्हें शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की गई। साथ ही कार्यालय परिसर में काउंसिलिंग सत्र के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गई। 

अलग-अलग थीम पर होंगे कार्यक्रम

इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि लोगों को नियमों के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाना है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके अंतर्गत सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शपथ कार्यक्रम, जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक एवं रैलियों का आयोजन किया जायेगा। इस अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण विभाग, पेट्रोल पंप डीलर, ड्राइविंग स्कूल, स्वयंसेवी संगठन एवं आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने आगे बताया कि राज्य राजमार्गों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा, जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच तथा प्रेशर हॉर्न आदि की जांच की जायेगी। नियम उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

और नया पुराने