शनिवार को एक की मौत होने के बाद जंगली सूअर की तलाश में जुटा वन विभाग


चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के आद्राकुड़ी गांव में शनिवार को खेत गए ग्रामीणों पर जंगली सूअर के हमले में तीन लोग घायल हो गए थे. जिसमें 48 वर्षीय बुधन महतो की मौत ईलाज के दौरान हो गई. जबकि अन्य दो घायलों अंजना कुमारी और पांडव महतो का ईलाज पुरुलिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. फ़िलहाल आद्राकुड़ी गांव में जंगली सूअर की तलाश को लेकर वन विभाग की टीम लगातार प्रयासरत है। टीम ने गांव, पलास जंगल और आसपास के इलाकों में उक्त जंगली सूअर को खोजने में कड़ी मशक्कत की, लेकिन अब तक जंगली सूअर का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। 

घटना के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है 

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और ग्रामीणों में भय व्याप्त है। जंगली सूअर के हमले से मृत ग्रामीण के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा वन विभाग की ओर से की गई है. वहीं तत्काल राहत के रूप में 25 हजार रुपए दी गई है. वहीं घायलों के ईलाज का खर्च भी वन विभाग की ओर से दिया जाएगा। फ़िलहाल वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने के साथ अकेले जंगल नहीं जाने की अपील की है. 

 

और नया पुराने