बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आमतल काशीझरिया स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के गैराज में खड़ी चार बसें व एक टाटा मैजिक को गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे के समय असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई। इस घटना से तीन बसें और एक टाटा मैजिक जलकर खाक हो गई। एक बस को स्कूल के कर्मचारियों द्वारा बचा लिया गया। इस घटना को अंजाम देने के पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल में लगें सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया गया था. ताकि सुबह इस कैमरे में किसी भी प्रकार का साक्ष्य ना मिले। इस संबंध स्कूल के निदेशक कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने बताया की इस घटना में विद्यालय को 1 करोड़ 80 हजार रुपए की क्षति हुई है। उन्होंने घटना के संबंध में बताया कि रोज की तरह गुरुवार को विद्यालय में पठन-पाठन समापन होने के पश्चात बच्चों को उनके गंतव्य स्थान पर छोड़ने के बाद चालकों द्वारा सभी बसों को गैराज में खड़ी कर चले गए। रात साढ़े 10 बजे के समय गैराज के बगल में बना एक कमरे में स्कूल का प्रहरी देवीलाल महतो सो रहा था।
स्कूल के निदेशक सहित रात्रि प्रहरी के कमरे बाहर से बंद मिले
गैराज में अचानक आवाज मिलने पर उसने दरवाजा खोलकर बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन बाहर से कुंडी बंद रहने के कारण उसने खिड़की खोलकर देखा तो गैराज में खड़ी बसें जल रही थी। प्रहरी ने जल्द बाजी में स्कूल के निदेशक को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की खबर सुनते ही निदेशक पाण्डेय भी दौड़कर अपने दरवाजा खोलने लगे, परंतु उनके दरवाजे को भी बाहर से कुंडी चढ़ा दिया गया था। जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गए। उन्होंने होस्टल के एक बच्चे को जल्दी से उनके कमरे का कुंडी खोलने को कहा. बच्चा द्वारा कुंडी खोलने पर उन्होंने स्वंय चौकीदार का भी दरवाजा खोला। हो-हल्ला होने पर अन्य जानकारों और पुलिस को मोबाइल से जानकारी दी गई। घटना की खबर मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक अनिकेत कुमार, सअनि अनिल सिंह स्क्वायड डॉग के साथ पहुंचे। इंस्पेक्टर अमित कुमार आदि ने वाटर पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला, परंतु कोई भी फुटेज हाथ नहीं लगी।
