शैक्षणिक संस्थानों सहित शहर भर के पंडालों में की गई मां शारदे की पूजा-अर्चना


माघ महीने की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी पर्व के रूप में जाना जाता है। ये पावन तिथि बसंत ऋतु के आगमन और विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन का प्रतीक मानी जाती है। बसंत पंचमी का पावन पर्व सभी के लिए खास तौर से विद्यार्थियों के लिए बहुत खास होता है। चिन्मय विद्यालय में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। पूजा में विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पूरी भक्ति के साथ अपनी भागीदारी दर्ज की। 

सरस्वती पूजा विद्यालय के ही संस्कृत विभाग के शिक्षक उदित पांडे और मनीष पांडे ने किया। मुख्य यजमान के रूप में विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा उपस्थित रहे। साथ ही चिन्मय मिशन, बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती, विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी और उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

मिथिला एकेडमी में भी की गई पूजा-अर्चना 


सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में माता सरस्वती की पूजा-अर्चना पूरे भक्ति भाव से की गई. उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया.  मौके पर प्रभारी प्राचार्य देव दुलाल मित्रा, विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, श्रवण कुमार झा, प्रदीप झा, संतोष कुमार आदि मौजूद थे. वहीं सेक्टर 2, सेक्टर 3 सेक्टर 4, सेक्टर 8, सेक्टर 9, 11 एवं 12 में भी कई जगहों पर पूजा-अर्चना की गई. 


और नया पुराने