मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में कक्षा दशम के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ विधि पूर्वक सरस्वती पूजन एवं हवन के साथ किया गया। हवन के पश्चात विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य देव दुलाल मित्रा ने समारोह में उपस्थित अतिथि महानुभावों का परिचय करवाया। विद्यालय में हमें परिवार की अनुभूति होती है। छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सहायक बन निरंतर सफलता के शीर्ष को छूने की शुभकामनाएं दी। इस समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित स्कूल के सचिव दिलीप कुमार झा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को आचार्यों से प्राप्त संस्कार एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात कर समाज में उनका प्रचार -प्रसार करने के लिए प्रेरित किया।
छात्रों को उचित मार्ग चुनने का दिया गया मंत्र
विद्यालय के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने अपने संवाद में कहा कि प्रेरक प्रसंग के माध्यम से छात्रों को अपनी अलग पहचान बनाने और सोच -विचार कर उचित मार्ग का चुनाव करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों को जीवन में आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और उत्तम चरित्र को अपनाकर आगे बढ़ने और भविष्य में विद्यालय से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, श्रवन कुमार झा एवं प्रदीप झा ने भी इस अवसर की गरिमा बढ़ाई और छात्रों को आशीर्वाद दिया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Tags
शिक्षा
