नगरपालिका चुनाव 2026: नामांकन से पहले मतगणना कक्ष व डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण


नगर पालिका आम निर्वाचन 2026 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गुरुवार से नगर पालिका क्षेत्र में मेयर, चेयरमैन एवं वार्ड सदस्यों के नाम निर्देशन के लिए प्रपत्र दाखिल की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।नाम निर्देशन की तैयारियों को लेकर बुधवार की शाम उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार एवं अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने अनुमंडल कार्यालय, चास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी एवं एसी ने अनुमंडल कार्यालय चास के विभिन्न कक्षों का भ्रमण करते हुए निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) के कक्षों का जायजा लिया तथा उपलब्ध सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।

मतगणना कक्ष एवं डिस्पैच सेंटर का भी किया निरीक्षण

इसके अलावा द्वय पदाधिकारियों ने बुधवार की सुबह बाजार समिति चास स्थित मतगणना कक्ष एवं सेक्टर आठ स्थित डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य को सुचारू, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौक़े पर सामग्री कोषांग की वरीय पदाधिकारी मेनका, उप निर्वाचन पदाधिकारी सफीक आलम, परिवहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी  मारुति मिंज, शालिनी खालखो ,कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल आदि उपस्थित थे। सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके कार्य दायित्व डिस्पैच सेंटर की रूपरेखा से अवगत कराते हुए जरूरी तयारी ससमय पूरा करने को कहा। मत पेटी का रंग - रोगन एवं मरम्मत कार्य आदि पूर्ण कर लिया गया है।


और नया पुराने