आगामी 17 फरवरी से 23 फरवरी तक नारी जागृति संस्थान की ओर से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के भव्य आयोजन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कथा के उद्देश्य, रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बताया गया कि कथा के प्रख्यात कथा वाचक पूज्य सुधांशु महाराज होंगे, जिनके श्रीमुख से श्रद्धालुओं को भागवत कथा का दिव्य रसपान प्राप्त होगा। मुख्य संरक्षक के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सह झारखंड सरकार के फिल्म विकास परिषद के सदस्य सुजीत उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को नैतिकता, सद्भाव और मानवता का संदेश देने वाला आध्यात्मिक महायज्ञ है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और युवाओं को सही दिशा मिलती है।
श्रद्धालुओं के लिए पेयजल आदि की रहेगी व्यवस्था
आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सात दिवसीय यह कथा ज्ञान यज्ञ पूरी श्रद्धा, भक्ति एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाएगा। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैठने, पेयजल, प्रकाश, स्वच्छता एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण का लाभ उठाने की अपील की। कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि भागवत कथा मानव जीवन को सही मार्ग दिखाने वाली अमूल्य धरोहर है। उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार तिवारी एवं महासचिव जय सिंह माली ने संयुक्त रूप से बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जो अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रही हैं। वहीं मीडिया प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने प्रेस प्रतिनिधियों से आयोजन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया। वरीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौबे ने कहा कि यह श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर-3 स्थित चक्की मोड़ के दुर्गा मंडप परिसर में आयोजित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निवास कुमार, ऋषिकेश चौधरी सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य एवं क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ क्षेत्र के धार्मिक एवं सांस्कृतिक जीवन में एक यादगार अध्याय साबित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये सभी लोग शामिल थे.

.png)