धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने धनबाद डीसीएलआर कार्यालय में कार्यरत एक कम्प्यूटर ऑपरेटर को 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वहीं लोहरदग्गा में एसीबी की टीम ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में पदस्थापित लेखा लिपिक वरुण कुमार को 5000 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
बिल भुगतान के एवज में मांगे गए थे पैसे
एसीबी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक आंगनबाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार एवं बाल पेंटिंग का काम 3,62,321 रुपए की लागत से हुआ था। जिसकी प्रथम क़िस्त 58,721 रुपए का भुगतान हो गया था। शेष बिल के भुगतान के लिए 5000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।
Tags
झारखण्ड