बोकारो के सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान ने अपने नवयौवन रूप का दर्शन दिया। उसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। 11 जून को 108 कलश जल से महास्नान के बाद प्रभु जगन्नाथ बीमार हो गए थे। 27 जून को सुबह से पूजा-पाहुंडी और आरती होगी। बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी छेरा पन्हरा की रस्म अदा करेंगे। इसके बाद रथ यात्रा की शुरुआत होगी।
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर रूट परिवर्तन
भगवान जगन्नाथ की पावन रथ यात्रा 27 जून एवं 05 जुलाई को भव्य रूप से आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात एवं विधि-व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं।
बीएस सिटी क्षेत्र में रथ यात्रा का कार्यक्रम
27 जून, अपराह्न 02:00 बजे
सेक्टर 04 जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक, बीजीएच, गांधी चौक, पत्थरकट्टा चौक होते हुए सेक्टर-1 स्थित राम मंदिर तक पहुँचेगी।
05 जुलाई, अपराह्न 01:30 बजे
राम मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पुनः निकलेगी और सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर तक जाएगी।
चास शहरी क्षेत्र में रथ यात्रा का कार्यक्रम
27 जून, सायं 05:00 बजे
रथ यात्रा चेकपोस्ट से चास मेन रोड होकर महावीर चौक, चास तक जाएगी।
जुलाई, अपराह्न 04:00 बजे
वापसी यात्रा महावीर चौक से चेकपोस्ट तक निकाली जाएगी।
इस्कॉन बोकारो द्वारा आयोजित शोभायात्रा
27 जून, अपराह्न 03:00 बजे
पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा एयरपोर्ट से प्रारंभ होकर गरगा पुल, चेकपोस्ट, धर्मशाला मोड़, चंद्रा टॉकीज होते हुए मगध कॉम्प्लेक्स, जोधाडीह मोड़ तक जाएगी।
05 जुलाई, अपराह्न 03:00 बजे
वापसी शोभायात्रा जोधाडीह मोड़ से चंद्रा टॉकीज, धर्मशाला मोड़, बाईपास रोड होते हुए पुनः एयरपोर्ट पहुँचेगी।
विशेष यातायात व्यवस्था एवं मार्ग प्रतिबंध
27 जून एवं 05 जुलाई को दोपहर 01:00 से सायं 07:00 बजे तक
इन मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लागू रहेगा:
बीजीएच चौक से गांधी चौक तक: रोड के बायें तरफ से वर्जित, दायें ओर से अनुमत
गांधी चौक से पत्थरकट्टा चौक तक: रोड के बायें तरफ वर्जित
हवाई अड्डा से धर्मशाला मोड़ तक परिचालन बंद रहेगा
हवाई अड्डा से धर्मशाला मोड़ तक रोड के बायें तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।यातायात और सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट
अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा एवं ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने थाना क्षेत्र में समुचित यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।