समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में, इसके पूर्व आयोजित बैठक की कार्यवाही पर दिए गए निर्देशो के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही आगे की कार्यवाई हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त अजय नाथ झा ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ इस नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में कार्य योजना तैयार करते हुए कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी नशे की जाल में आसानी से फंस जाते हैं। हमें उन्हें इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना है। उन्होंने मानस पोर्टल के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन करें। ताकि इस पोर्टल के बारे में अधिकाधिक लोगों को जानकारी हो सके।
नशामुक्ति केंद्र संचालन का करें आरंभ
उपायुक्त अजय नाथ झा ने अधिकारियों को डी- एडिक्शन सेंटर अति शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया ताकि वैसे युवा जो मादक पदार्थों के चंगुल में फंस गए हों उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाया जा सके।
लगातार करें सघन छापेमारी
उपायुक्त ने पुलिस पदाधिकारी एवम अनुमंडल पदाधिकारी को लगातार इसके सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थलों दुकानों पर छापेमारी करें एवं ड्रग चेन को तोड़े। उन्होंने कहा कि हमें जन जागरूकता के साथ-साथ ड्रग माफियाओं के हौसलों को भी तोड़ना होगा ताकि ड्रग की सप्लाई बंद हो सके और हमारे युवा एवम आमजन सुरक्षित रह सके।
ड्रग माफियाओं की सूचना देने वाले शिकायतकर्ताओं की पहचान रखी जाएगी गुप्त
उपायुक्त अजय नाथ झा ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ सूचना देने वाले आम नागरिकों की पहचान हर हाल में गुप्त रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो हमें ड्रग माफियाओं के चेन को तोड़ना है। ऐसे में जन सहयोग आवश्यक है। उन्होंने इस कार्य के लिए गैर सरकारी संस्थानों से भी मदद की अपील की। उन्होंने आम नागरिकों से कहा कि मादक पदार्थों के कार्य में लगे किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना आप जिला प्रशासन को निर्भीक होकर दें एवम समाज से बुराई को दूर करने में प्रशासन का सहयोग करें।