23 जून की लूट का पर्दाफाश: चास आस्था ज्वेलर्स से जेवर उड़ाने वाले गैंग का भंडाफोड़


बोकारो जिला के चास बाई पास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में पिछले 23 जून को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसमें शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर बोकारो लाया गया। लूट की घटना को अंजाम देने वालों में रोशन सिंह, नितेश कुमार, आदित्य राय, प्रिंस कुमार सुमन, राहुल पटेल उर्फ डायमंड व मुसाफिर हवारी के नाम शामिल हैं। 

6 लाख के जेवरात और 13 हजार नकद बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के पास से लुटे गए 6 लाख के जेवर और 13,800 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद किया गया है। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि लुटेरों ने घटना से पहले 12 और 13 जून को चास आकर रेकी की थी। उसके बाद सभी पुरुलिया चले गए थे। पुनः 23 जून को वापस आकर डेढ़ करोड़ के जेवरात लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी बताया कि घटना का मास्टर माइंड पटना के बेउर जेल में बंद अविनाश श्रीवास्तव है। गिरफ्तार आरोपी प्रिंस ने यह भी स्वीकार किया कि पिछले 19 जून को पेटरवार थाना क्षेत्र के एक शराब दुकान से 5 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था।

और नया पुराने