जामताड़ा एसपी के निर्देश पर जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 25.20 लाख कैश के साथ दो साइबर अपराधियों को दबोचा है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक प्रदीप कुमार मंडल और दूसरा रघुवीर कुमार मंडल है। इनके पास से फर्जी मोबाइल सिम, एटीएम कार्ड, चेक बुक, चार पहिया वाहन, लैपटॉप आदि बरामद किए गए हैं।
केवाईसी के नाम पर करते थे ठगी
गिरफ्तार आरोपी विभिन्न बैंकों के क्रेडिट, डेबिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी किया करते थे। ये अब तक बंगाल, दिल्ली, यूपी और ओडिसा के लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। जामताड़ा एसपी राज कुमार मेहता ने इसकी दी। बताया जाता है कि जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में अबतक सबसे बड़ी रकम के साथ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
Tags
क्राइम