CBSE का बड़ा फैसला: अब साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा


सीबीएसई ने छात्रहित को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सीबीएसई अब साल में दो बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित करेगा। साल 2026 से यह नया नियम लागू हो जाएगा। उसके तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार ली जाएगी। पहले चरण की परीक्षा फरवरी और दूसरा चरण मई में होगा। पहले चरण के नतीजे अप्रैल में और दूसरे चरण के नतीजे जून में घोषित होंगे। इंटरनल असेसमेंट केवल एक बार किया जाएगा।

पहले चरण की परीक्षा अनिवार्य व दूसरा चरण वैकल्पिक होगा

कक्षा-10 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा के पहले चरण में शामिल होना अनिवार्य होगा। जबकि दूसरा चरण वैकल्पिक होगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) केवल एक बार ही किया जाएगा। भले ही छात्र एक या दोनों चरणों की परीक्षाएं दें। सीबीएसई का उद्देश्य इस व्यवस्था से छात्रों को बेहतर अवसर देना है। ताकि वो अपनी तैयारी के अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें और तनाव भी कम हो।

और नया पुराने