ओडिसा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से लेकर पूरे देश भर में रथ यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा। सभी जगह काफी संख्या में भक्त रथ यात्रा में शामिल हुए।
उसी तरह बोकारो के सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरी उत्साह के साथ निकाली गई। इसके पहले विधिवत तरीके से पूजा-पाहुण्डी की गई। भक्ति भाव से भगवान की आरती की गई।
वहीं छेरा-पन्हरा की रस्म बीएसएल के डायरेक्टर बीके तिवारी सपत्नीक निभाई और पूजा-अर्चना की। इस दौरान कीर्तन मंडली की ओर से भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। श्रद्धालु रथ को पूरी श्रद्धा के साथ रथ को खींचकर सेक्टर एक राम मंदिर स्थित मौसीबाड़ी तक ले गए। जहां रथ का स्वागत भव्य तरीके से किया गया। मौके पर बीएसएल के ईडी वर्क्स चितरंजन मोहपात्रा, ईडी वित्त एवं लेखा सुरेश रंगानी, ईडी माइंस विकास मनवती, ईडी सामग्री प्रबंधन सीआर मिश्रा, महिला समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी आदि मौजूद थे।
2 बजे शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
दोपहर 2 बजे से मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की आस्था देखते बन रही थी। आगे-आगे कीर्तन मंडली के साथ लोग झूमते हुए चल रहे थे। इस बीच रथ को खींचने वाले श्रद्धालु जय जगन्नाथ, हरि हरि बोल आदि के जयकारे लगाते चल रहे थे। रथ की रस्सी को खींचने के लिए भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। जैसे ही रथ यात्रा की शुरुआत हुई, वैसे बारिश भी शुरू हो गई, लेकिन बारिश पर आस्था भारी पड़ती दिखी। बारिश में भी श्रद्धालु तनिक भी विचलित नहीं हुए।
कई जगहों पर विभिन्न संस्थाओं ने की थी शर्बत की व्यवस्था
जगन्नाथ मंदिर से लेकर पूरे रास्ते मे जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और शर्बत की व्यवस्था विभिन्न संस्थाओं की ओर से की गई थी। बोकारो महिला समिति की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से आगे समिति कार्यालय के पास शर्बत आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं सिटी सेंटर, पत्थरकट्टा चौक सहित कई जगहों पर पेयजल और शर्बत की व्यवस्था की गई थी।