हरिद्वार में 28 जून से 01 जुलाई तक आयोजित प्रथम राष्ट्रीय अंडर 18 बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 32 सदस्यीय झारखण्ड बालक एवं बालिका कबड्डी टीम हावड़ा - देहरादून एक्सप्रेस से शुक्रवार को अहले सुबह हरिद्वार पहुंच चुकी है। उक्त आशय की जानकारी कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने दी। अध्यक्ष ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग में देवघर के रितिक कुमार सिंह एवं बालिका वर्ग में धनबाद की नमिता कुमारी को कप्तान बनाकर टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेवारी दी गई है।
धनबाद स्टेशन से टीम हुई रवाना
इससे पूर्व कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड की ओर से चेयरमेन बिपिन कुमार सिंह के द्वारा धनबाद स्टेशन पर बुधवार को टीम को पूरी किट (जर्सी, शॉर्ट्स, टी-शर्ट, मैट शू एवं ट्रैक सूट) देकर शुभकामनाएं दी गई l
पूरी टीम इस प्रकार है
बालिका वर्ग : नमिता कुमारी (कप्तान), अंजनी शर्मा (दोनों धनबाद), प्रीति वर्मा (गिरिडीह), रोशनी कुमारी (जामताड़ा), डॉली कुमारी, मनीषा कुमारी (दोनों कोडरमा),खुशबू वर्मा (देवघर), किरण कुमारी (बोकारो), श्रेया कुमारी, काजल कुमारी (चतरा), पीहू कुमारी (साहिबगंज), प्रियंका कुमारी (लातेहार), संगीता कुमारी (गढ़वा) एवं अंकिता कुमारी (पूर्वी सिंहभूम) है। जबकि कोच : बबीता कुमारी तथा प्रबंधक : प्रवीण यादव हैं।
बालक वर्ग की टीम इस प्रकार है
बालक वर्ग में रितिक कुमार सिंह (कप्तान), मनीष कुमार (दोनों देवघर),(अनिकेत आनंद, कृष्णा मृदुल (दोनों धनबाद), अनिकेत कुमार (गढ़वा), अंकुश कुमार (पलामू), सागर कुमार, रोहित कुमार शर्मा (दोनों चतरा), कन्हैया कुमार (बोकारो), प्रिंस कुमार (कोडरमा), प्रेम कुमार (हजारीबाग), शुभम राज पांडेय, कनिष्क ओझा (दोनों गिरिडीह) एवं करण किस्कू (पूर्वी सिंहभूम) हैं। कोच : आलोक कुमार एवं प्रबंधक : अनंत कुमार हैं।
टीम को दी गई शुभकामनाएं
शुभकामना एवं बधाई देने वालों में महासचिव मुकेश कुमार सिंह, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक तेज नारायण प्रसाद माधव, नवनीत कुमार सोनू, जगदीश कुमार, आलोक कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, मदन मोहन पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, अनीता कुमारी, आशा कुमारी, हैदर हुसैन, राखी कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रद्युम्न पांडेय, राहुल कुमार, रितेश सिंह, सीता राम आदि शामिल हैं।