21 से 27 जुलाई तक रोलिंग ब्लॉक का असर, रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट


दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, टीआरडी और एसएंडटी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से 21 जुलाई (सोमवार) से 27 जुलाई (रविवार) तक रोलिंग ब्लॉक कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते कई यात्री ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, तो कुछ का संचालन आंशिक रूप से किया जाएगा।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द:

  1. 68046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर)

    • दिनांक: 21, 22, 24 और 27 जुलाई को रद्द

  2. 18019/18020 (झारग्राम–धनबाद–झारग्राम मेमू एक्सप्रेस)

    • दिनांक: 21 और 23 जुलाई को रद्द

  3. 68055 (आसनसोल–टाटानगर मेमू)

    • दिनांक: 22, 24 और 26 जुलाई को सिर्फ आसनसोल से आद्रा तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी

  4. 68060 (आसनसोल–बाराभूम मेमू)

    • दिनांक: 22, 24 और 26 जुलाई को आद्रा स्टेशन से प्रारंभ होगी

    • आसनसोल–आद्रा खंड में सेवा रद्द

  5. 68056/68060 (टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम मेमू)

    • दिनांक: 21, 25 और 27 जुलाई को आद्रा स्टेशन पर समाप्त व प्रारंभ

    • आद्रा–आसनसोल खंड में सेवा रद्द

  6. 68079/68080 (भोजुडीह–चंद्रपुरा–भोजुडीह मेमू)

    • दिनांक: 21 और 25 जुलाई को महुदा स्टेशन पर समाप्त व प्रारंभ

    • महुदा–चंद्रपुरा खंड में सेवा रद्द


🟠 इन ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित:

  • 68055 (आसनसोल–टाटानगर):
    केवल आसनसोल से आद्रा तक विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी।

  • 68060 और 68056:
    कुछ दिन आद्रा स्टेशन से शुरू/समाप्त होंगी।

लेट चलेंगी ये प्रमुख ट्रेनें:

  1. 12802 (नई दिल्ली–पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस)

    • दिनांक: 21, 23 और 26 जुलाई

    • तुपकाडीह – पुनदाग खंड में लगभग 30 मिनट तक नियंत्रित

  2. 18184 (बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस)

    • दिनांक: 21, 24, 25 और 27 जुलाई

    • आसनसोल – जयचंडी पहाड़ खंड में 60 मिनट तक नियंत्रित

यात्रियों के लिए सूचना:

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर समय-समय पर घोषणाएं की जाएंगी ताकि उन्हें असुविधा न हो। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन या रेलवे हेल्पलाइन से अपडेट अवश्य लें।

और नया पुराने