बोकारो: बोकारो बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। बोकारो कोर्ट परिसर में चुनावी गहमागहमी का माहौल देखने को मिल रहा है। 17 जुलाई से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो चुकी है, जो 23 जुलाई तक जारी रहेगी। अधिवक्ता इस दौरान अपने लिए नामांकन पत्र खरीद सकते हैं।
2 को चुनाव और 3 को मतगणना
चुनाव 2 अगस्त को होगा। जबकि मतगणना 3 अगस्त को निर्धारित की गई है। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सचिव सहित कई अन्य पदों के लिए प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कई अधिवक्ताओं को नामांकन पत्र खरीदते हुए देखा गया। जिनमें उपाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के प्रत्याशी रणजीत गिरि भी शामिल थे। उन्होंने फॉर्म लेने के बाद अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रपुरा, जारीडीह, दुगदा थाना को बोकारो जजशिप में जोड़वाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक है साथ ही साथ अधिवक्ताओं के लिए बोकारो स्टील प्लांट से क्वार्टर दिलाने का प्रयास करेंगे। स्वच्छ, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में अधिवक्ताओं को कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
1200 पंजीकृत अधिवक्ता करेंगे मतदान
बोकारो कोर्ट में लगभग 1200 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। जो इस चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। यह चुनाव बोकारो जिला अदालत में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रत्याशियों का कहना है कि वे बार एसोसिएशन के विकास और अधिवक्ताओं के हितों के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं। चुनावी प्रक्रिया को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। जैसे-जैसे नामांकन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, चुनावी माहौल और गर्म होने की उम्मीद है।