JNV Class 6 Admission 2026: 29 जुलाई तक करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया


प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधकारणी समिति विद्यालय के अध्यक्ष सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने जरूरतमंद व आहर्तापूर्ण करने वाले जिले के छात्रों को तय तिथि तक आवेदन करने का अपील किया है।

आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी

विद्यालय प्राचार्य विपिन कुमार ने बताया कि इस बार आवेदन की पूरी प्रक्रिया आनलाइन रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in एवंhttps://www.navodaya.gov.in/nvs/nvsschool/bokaro/en/home/  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र ब्लाक स्तर पर बनाए जाएंगे। जिससे दूर दराज के गांवों के बच्चों को भी परीक्षा देने में परेशानी न हो। परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को होगी।

आवेदक को जिला का मूल निवासी होना जरूरी

पात्रता शर्तों के अनुसार, आवेदन करने वाला छात्र बोकारो जिले का मूल निवासी होना चाहिए और सत्र 2025 - 26 में बोकारो के सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र होना अनिवार्य है। साथ ही कक्षा तीन, चार और पांच की पढ़ाई लगातार और नियमित की हो। छात्र की जन्मतिथि एक मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए। नवोदय विद्यालय अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण, आवासीय सुविधा, खेल-कूद, कंप्यूटर शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। बोकारो जिले के छात्र इस अवसर का लाभ लेकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क 

नामांकन के संबन्ध में अधिक जानकारी के लिए प्रधानाचार्य, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, तेनुघाट, मो. न. – 9162577550 और नामांकन प्रभारी, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, तेनुघाट, मो. न. – 9436806850 संपर्क किया जा सकता है।

और नया पुराने