एसआईटी को बड़ी सफलता, अब तक कुल 8 आरोपी गिरफ्तार
बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र स्थित बाईपास रोड पर आस्था ज्वेलर्स में 23 जून को हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की ज्वेलरी लूट कांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि इस लूटकांड में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक घटना का मुख्य मास्टरमाइंड है।
पहले गिरफ्तार हो चुके हैं छह आरोपी
एसपी ने बताया कि इससे पहले इस मामले में 6 अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस कार्रवाई के साथ ही कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 8 हो गई है।
गिरफ्तार आरोपी बिहार के रहने वाले
पुलिस की एसआईटी टीम द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार राज्य के रहने वाले हैं। इनमें से एक आरोपी का नाम रोनित राय, जो वैशाली जिले का निवासी है, और दूसरा आरोपी नवीन कुमार, जो सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है।एसपी के अनुसार, दोनों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
किराए के मकान से बरामद हुए लूटे गए जेवरात
पुलिस को पूछताछ के दौरान नवीन कुमार की निशानदेही पर बड़ी सफलता मिली। नवीन के किराए के मकान से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। बरामद सामग्रियों की सूची इस प्रकार है:
सोने जैसा दिखने वाला 3 पीस हार
5 पीस कंगन
4 पीस मंगलसूत्र
5 पीस अंगूठी
25 जोड़ी कान के जेवर
19 पीस बिछिया
25 ग्राम चांदी का तार
जांच जारी, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच अब भी जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को जल्द ही इस मामले में और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।